परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया के आधार पर उनका गैर जनपद स्थानांतरण किया जाएगा। गैर जनपद स्थानांतरण की प्रक्रिया के लिए शिक्षकों का विवरण आनलाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने सचिव के निर्देश पर डाटा के आनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वर्ष 2013 के आधार पर गैर जनपद स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इसके लिए शिक्षकों के वेतन के आधार पर तैयार किया गया आनलाइन डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा ने अप्रैल का वेतन जो मई में निर्गत किया गया है, उसके आधार पर सैलरी डाटा एनआईसी के सर्वर पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। सभी बीएसए को सख्त हिदायत दी गई कि यदि निर्धारित समय पर डाटा आनलाइन न किया गया तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगीजाएगी। बीएसए मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने बताया कि शिक्षकों के डाटा को एनआईसी पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं
No comments:
Write comments