प्राथमिक विद्यालयों में नव सृजित 16448 सहायक अध्यापकों के पदों के लिए बीटीसी 2013 के अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग की है। शनिवार को बीटीसी 2013 बैच के क्रांति शुक्ल, संजय कुमार तिवारी, गौरव पांडेय, शिवनाथ गौतम सहित अन्य ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट एके शुक्ल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि बीटीसी 2013 बैच का प्रशिक्षण 28 मार्च 2016 को पूरा हो चुका है, जिसके अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम परीक्षा नियामक द्वारा घोषित नहीं किया गया है। जिसके कारण बीटीसी 2013 के अभ्यर्थी उन रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया से बाहर है। ऐसे में अतिशीघ्र चतुर्थ सेमेस्टर के परिणाम घोषित कराकर आवेदन के लिए शामिल किया जाय। शासनादेश में बीटीसी 2013 बैच के प्रशिक्षार्थियों के आवेदन के लिए प्राविधान किया जाय।
No comments:
Write comments