बीटीसी प्रशिक्षुओं ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन , जनपद के बीटीसी 2013 के प्रशिक्षुओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर नव सृजित 16448 पदों की प्रस्तावित भर्ती में शामिल होने की मांग की। प्रियंका आदि दर्जन भर प्रशिक्षुओं का कहना था कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की तैनाती के लिए 16448 पदों का सृजन किया गया है। इसमें उन्हें भी शामिल किया जाए। उनके अंतिम समेस्टर की परीक्षा का परिणाम 45 दिन बाद भी घोषित नहीं हुआ है। ऐसे में परीक्षा परिणाम के नहीं आने से वह आवेदन की प्रक्रिया से वंचित रह जाएंगे। जबकि, 28 मार्च को ही उनका प्रशिक्षण पूरा हो चुका है।
No comments:
Write comments