15 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की काउंसिलिंग बेसिक शिक्षा विभाग के लिए चुनौती बन गई है। एक तो अधिकतर अभ्यर्थियों ने फर्जी ढंग से आवेदन किया है, उपर से नित नए शासनादेश कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं। दूसरी काउंसिलिंग में भी मेरिट लिस्ट की टापर अभ्यर्थी रंगा बिरला उपस्थित नहीं हुई। फिलहाल, मंगलवार को बुलाए गए 928 अभ्यर्थियों में 25 ही मौके पर पहुंचे और उनके अभिलेखों का सत्यापन पूरा हुआ। अब 24 जून को गैरजनपद के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। कट आफ मेरिट में घालमेल की शिकायत मिलने पर बेसिक शिक्षा सचिव ने सहायक शिक्षक भर्ती में आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराने का निर्देश दिया था। ऐसे में मंगलवार को सभी 928 अभ्यर्थियों की सूची बीएसए दफ्तर में चस्पा की गई थी। सालभर पहले काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों के लिए छूट यह थी कि उन्हें दोबारा काउंसिलिंग नहीं करानी पड़ी। बीएसए ओम प्रकाश यादव के अनुसार दो दिन में अभ्यर्थियों की मेरिट के हिसाब से फाइनल सूची बना दी जाएगी। यदि जगह रिक्त बचेगी तो गैर जनपद के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा
No comments:
Write comments