महराजगंज : 16448 शिक्षक भर्ती में शामिल होने के लिए बीटीसी 2013 बैच के प्रशिक्षणार्थियों ने अंतिम समेस्टर परीक्षा परिणाम घोषित करने को लेकर सोमवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। इस ज्ञापन में लिखा है कि इस जिले के बटीसी 2013 के प्रशिक्षणार्थियों की अंतिम समेस्टर की परीक्षा होने के बाद अब तक परिणाम घोषित नहीं किया गया। परिणाम जारी होने के पहले ही प्रदेश सरकार ने परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 16448 पदों को भरने हेतु 16 जून को शासनादेश जारी कर दिया गया। इसमें प्रशिक्षणार्थियों के सहायक अध्यापक पद पर चयन हेतु न्यूनतम शैक्षिक एवं प्रशिक्षण अर्हता शासनादेश निर्गत होने की तिथि तक पूरी होनी चाहिए। प्रशिक्षणार्थियों ने मांग की है कि बीटीसी 2013 बैच का दो वर्षीय प्रशिक्षण 28 मार्च 2016 को पूरा हो चुका है । अत: बीटीसी 2013 बैच का अंतिम समेस्टर परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित किया जाए जिससे बीटीसी 2013 प्रशिक्षणार्थियों को भी 16448 भर्ती में सम्मिलित होने का अवसर मिल सके।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण'
No comments:
Write comments