अपर जिलाधिकारी हरीलाल यादव ने सोमवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। निरीक्षण कार्रवाई को लेकर कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। सोमवार को दिन में करीब सवा दस बजे पहुंचे एडीएम श्री यादव ने एमडीएम सेल से लेकर विभिन्न पटल का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर के अवलोकन के दौरान दो कर्मचारियों के अनुपस्थित मिलने पर नाराजगी जाहिर की। कर्मचारियों को अभिलेखों के रख-रखाव से लेकर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उधर निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सत्यप्रकाश त्रिपाठी व अन्य थे।
No comments:
Write comments