सर्व शिक्षा अभियान के लेखाधिकारी जांच में घिर गए हैं। भ्रष्टाचार निवारण समिति के एक पदाधिकारी ने अधिकारियों को भेजी शिकायत में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में सामग्री आपूíत के मामले में लेखाधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। देवीपाटन मंडल के आयुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं। पिछले दिनों आयुक्त को भेजी गई शिकायत में कहा गया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में बालिकाओं को बिछाने के लिए गद्दे, ओढ़ने की रजाई की खरीद में अनियमितता की गई है। बच्चियों को साबुन, तेल, ब्रश, मंजन एवं अन्य दैनिक प्रयोग की एक भी सामग्री नसीब नहीं होती है। फर्जी बिल बाउचर तैयार कराया जा रहा है। स्कूलों में खाद्य सामग्री एवं अन्य उपयोगी सामग्री की खरीद के लिए टेंडर न कराकर नवीनीकरण करके काम चलाया जा रहा है। इसकी जांच कराई जाय। शिकायत में कहा गया है कि छात्रओं की 95 फीसदी उपस्थिति प्रमाणित करके उसका भुगतान करवा दिया जाता है। हालांकि शिकायत कर्ता ने जान माल की सुरक्षा का हवाला देते हुए अपना नाम गोपनीय रखा है। आयुक्त ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए देवीपाटन मंडल के सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक को मामले की जांच सौंपी है। जिस पर एडी बेसिक राम शंकर ने बीएसए को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि मामले की जांच करके एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है। 1सर्व शिक्षा अभियान के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी डॉ. रमेश चंद्र चौबे का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है। जिन मामलों में उन पर सवाल उठाये गये हैं, वह नियम के तहत कराए जा रहे हैं। बीएसए डॉ. फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि मामला जानकारी में आया है, देखा जा रहा है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का मामला आयुक्त ने एडी बेसिक को सौंपी मामले की जांच
No comments:
Write comments