उर्दू शिक्षकों के लिए अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग
प्रतापगढ़ : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सहायक अध्यापक (उर्दू भाषा) के रिक्त पदों पर सोमवार को अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। गौरतलब है कि वर्ष 2013 में सहायक अध्यापक (उर्दू भाषा) के 33 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए तीन बार काउंसलिंग कराई गई थी। इसके बाद भी 12 पद रिक्त रह गए थे। इस बीच चौथी काउंसलिंग के तहत अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया गया है। 6 और 7 जून को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। सोमवार को सुबह से ही अभ्यर्थी बीएसए कार्यालय में मंडराने लगे थे। डिप्टी बीएसए ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव की मौजूदगी में अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराया। मंगलवार को भी काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है
No comments:
Write comments