बेसिक शिक्षा विभाग में मृतक आश्रित पद पर कार्य कर रहे शिक्षकों को योग्यतानुसार पदोन्नति किए जाने की मांग को लेकर किया जा रहा धरना प्रदर्शन सफल हो गया है। विभागीय अधिकारियों ने प्रदेश कार्यकारिणी से वार्ता कर दो माह के भीतर इसके लिए शासनादेश जारी करने की बात भी कही है। यह बातें उत्तर प्रदेश प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणोत्तर कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री अंशुल कुमार पांडेय ‘मनीष’ ने गुरुवार को आयोजित बैठक में कही। कहा कि संघ की यह बहुत बड़ी जीत है। इसके लिए प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में शिक्षक व कर्मचारी पिछले 14 दिनों से लखनऊ में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सफलता से बेसिक शिक्षा विभाग में मृतक आश्रित पद पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को उनकी योग्यता के अनुसार पदोन्नति मिल सकेगी। बैठक में संघ के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments