खंड शिक्षा अधिकारी ने परखा बच्चों का शैक्षिक ज्ञान
पयागपुर(बहराइच) : खंड शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षकों को निर्देश दिए। स्वयं कक्षाओं में जाकर शिक्षकों के सामने मॉडल टीचिंग कर शिक्षण के तरीके भी बताये। 1 मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के श्रवस्ती आगमन के समय जिले की बेसिक शिक्षा की हकीकत सामने आने के बाद विभागीय अधिकारियों ने शिक्षकों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बीईओ पयागपुर वीरेंद्रनाथ द्विवेदी ने परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। बीईओ ने कक्षा में जाकर न केवल शैक्षिक गुणवत्ता की परख की बल्कि विद्यालय के शिक्षकों के सामने स्वयं ब्लैक बोर्ड पर जाकर मॉडल टीचिंग भी की। बीईओ ने प्राथमिक विद्यालय पयागपुर प्रथम, द्वितीय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर, प्राथमिक विद्यालय बेहनापुरवा, प्राथमिक विद्यालय कोट बाजार व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों को परिसर की साफ-सफाई, नियमित और मीनू के अनुसार मिड डे मील के साथ ही साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और बच्चों की उपस्थिति पर विशेष जोर दिया। विद्यालयों में फल और दूध वितरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।
No comments:
Write comments