उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया समर्थन
20 दिन बाद भी नहीं हुआ नवीनीकरण
नवीनीकरण को लेकर अनुदेशकों का अनशन दूसरे दिन भी जारी
जासं, बहराइच : परिषदीय स्कूल में कार्यरत अनुदेशक एक पखवारे से नवीनीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक नवीनीकरण नहीं हो पाया है। नवीनीकरण न होने से अनुदेशकों में आक्रोश है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच ने पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों के नवीनीकरण न होने पर रोष जताते हुए अनुदेशकों के अनशन को पूरा समर्थन दिया है। 1उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले अनुदेशक गेंद घर स्थित बीएसए कार्यालय पर बुधवार को दूसरे दिन अनशन पर रहे। एसोसिएशन जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आश्वासन ही दिया जा रहा है, लेकिन अभी तक नवीनीकरण नहीं हो पाया है। शासनादेश में कहा गया है कि नवीनीकरण की प्रक्रिया एक माह पूर्व ही शुरू कर देनी चाहिए। अनुदेशक एक जुलाई से विद्यालयों में अध्यापक व पठन पाठन का कार्य कर रहे हैं। बताया कि कुछ वर्ष पूर्व नवीनीकरण में देरी से अनुदेशकों के 11 दिन का मानदेय काट लिया गया था। बताया कि 20 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अनुदेशकों का नवीनीकरण नहीं हो पाया है। यह विभाग की लापरवाही है। प्रदेश के अन्य जिलों में अनुदेशकों का नवीनीकरण हो चुका है। इस मौके पर विशाल श्रीवास्तव, अवधेश पांडेय, प्रमोद सिंह, सुमन निगम, प्रज्ञा मिश्र, रवि श्रीवास्तव, आफरीन जहां, सोनम कुमारी, गायत्री गुप्ता सहित अन्य अनुदेशक मौजूद रहे। प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष आनंद पाठक ने अनुदेशकों के बीच पहुंचकर कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अनुदेशकों का नवीनीकरण न करना गलत है। इसे जल्द किया जाए। जिलामंत्री विजय उपाध्याय ने कहा कि 20 दिनों से अनुदेशक विद्यालय पहुंचकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। नवीनीकरण न करना विभागीय संवेदनहीनता का परिचायक है। संघ कोषाध्यक्ष आनंद मोहन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी, संयुक्त मंत्री भूपेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी बृजेश गुप्ता भी मौजूद रहे।
No comments:
Write comments