☀ लखनऊ - राज्य सरकार ने 13 सितम्बर को बकरीद की छुट्टी घोषित की सामान्य प्रशासन ने 13 के लिए छुट्टी के आदेश जारी किए।
☀ नोट : इसका तत्पर्य यह कि बेसिक शिक्षा में जिस जनपद में एक दिन का अवकाश 12 सितंबर को था, वहां अब यह अवकाश 13 सितंबर को होगा, और जिन जनपदों में यह अवकाश 12 और 13 सितंबर को घोषित था, वहां अब यह अवकाश 13 और 14 सितंबर को होगा। अधिक स्पष्टीकरण के लिए अपने जिले के सक्षम अधिकारियों से संपर्क करें। या फिर प्राइमरी का मास्टर ● इन पर अपने जनपद के नाम पर क्लिक कर देखें।
☀ जल्द ही आधिकारिक आदेश शासनादेश ● कॉम पर अपडेट किया जाएगा।
No comments:
Write comments