मिड-डे मील के विवादों ने उलझाया1हाथरस : बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बंटने वाले मिड-डे मील के विवादों ने शिक्षकों के साथ ही अफसरों को भी उलझा दिया है। बात नवागत बीएसए तक पहुंची तो उन्होंने इनके निस्तारण के निर्देश संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया है। जिले में 1513 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं, जिनमें करीब सवा लाख बच्चों को दोपहर का भोजन दिया जाता है। नगर क्षेत्र में एनजीओ पर जिम्मेदारी है तो देहात में रसोइयों से मिड डे मील तैयार कराया जाता है। गांवों में हेड मास्टर और ग्राम प्रधान का एमडीएम का संयुक्त खाता होता है। ग्राम प्रधान और हेड मास्टरों में रजामंदी न होने के कारण कई विद्यालयों में विवाद की स्थिति बन जाती है, जिससे मिड-डे मील योजना प्रभावित होती है। वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय नवलपुर, नगला ओझा, नगला बिहारी, बसगोई में विवाद चल रहा है। नवागत बीएसए योगेन्द्र कुमार ने चार्ज लेने के बाद समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों सहित जिला समन्वयक मिड-डे मील आदि की बैठक शुक्रवार को ली और निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में मिड डे मील का विवाद चल रहा है, उनका तत्काल निस्तारण कराएं। 13
No comments:
Write comments