जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिताओं में खेल के बजट में ‘खेल’ करने के आरोप सामने आने लगे हैं। ये आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि नगर शिक्षा अधिकारी पर ही लग रहे हैं। 1उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री अजय पाल सिंह ने नगर शिक्षा अधिकारी पर खेल प्रतियोगिताओं में खर्च हुई राशि का भुगतान न करने के आरोप लगाए हैं। अध्यक्ष ने बीएसए धीरेंद्र यादव को इस संबंध में पत्र लिखकर भुगतान कराने की मांग की है। अध्यक्ष ने बताया कि चार फरवरी 2016 को इंग्राहम इंस्टीट्यूट में खेलकूद प्रतियोगिता संघ द्वारा कराई गई थी। इसके सभी बिल प्रतियोगिता के बाद नगर शिक्षा अधिकारी को सौंप दिए गए थे। बताया कि अन्य बिलों का भुगतान हो गया है। मगर, अभी तक नगर क्षेत्र से 5500 रुपये का भुगतान नहीं किया गया है। आरोप लगाया कि नगर शिक्षा अधिकारी जब राशि आएगी, तब दे देंगे कहकर टालमटोल कर रहे हैं। कहा कि ये जवाब पिछले तीन महीनों से सुनने को मिल रहा है। बताया कि जब प्रतियोगिता होने वाली थी, तब शासन से बजट नहीं आया था, तब शिक्षा अधिकारी ने कहा था कि अपने पास से राशि लगा लें। जब राशि आ जाएगी तो उनके खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी। आरोप लगाया कि अब नगर शिक्षा अधिकारी भुगतान के नाम पर मुकर रहे हैं।
No comments:
Write comments