बेसिक शिक्षा परिषद से संचालिक परिषदीय स्कूलों के प्रबंध समिति के सदस्य भी अब सीधे शिक्षा विभाग के अफसरों के संपर्क में होंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग समिति के सदस्यों का डाटा बैंक जुटाने में लगा हुआ है। सहायक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने निर्देश जारी किया है। अब तक शिक्षा विभाग सिर्फ प्रधानाध्यापकों से ही स्कूल के शिक्षा व्यवस्था के बारे में सूचना प्राप्त करता था। कुशीनगर जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित 2179 प्राथमिक व 824 उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित होते हैं। शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समितियों का गठन कर विद्यालय के विकास एवं शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने में सहयोग प्राप्त करता है। समिति के अध्यक्ष व विद्यालय के प्रधानाध्यापक के सहमति से यूनीफार्म की खरीदारी व वितरण, मध्याह्न भोजन, किताब, बच्चों को स्कूल में पहुंचाने, परीक्षा में सहयोग करने सहित अन्य योजनाओं का संचालन होता है। इसमें समिति के सदस्य सहयोग करते हैं।समिति के सदस्यों को उनके दायित्वों के बारे में जानकारी न होने पर शिक्षा विभाग स्कूल के विकास के बारे में सिर्फ प्रधानाध्यापकों से जानकारी प्राप्त करता था। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक जीएस प्रियदर्शी ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर परिषदीय स्कूलों के समिति के सदस्यों को डाटा बैंक जुटाने का निर्देश दिया है। सहायक शिक्षा निदेशक ने समिति के सदस्यों को उनके कर्तव्यों व दायित्वों के बारे में जानकारी देने के लिए ब्लॉक स्तर पर कार्यशाला आयोजित करने व स्कूलों में नुक्कड़ सभा व नाटक के माध्मय से जागरूक करने का निर्देश दिया है जिससे कि बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर प्रधानाध्यापक के साथ समिति के सदस्यों से सीधे संपम्र्क में होकर विद्यालय के विकास व गड़बड़ियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर समिति के सदस्यों की डाटा बैंक जुटाने का निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग को समिति के सदस्यों का डाटा बैंक जुटाकर 30 सितंबर तक सहायक शिक्षा निदेशक कार्यालय को भेजनी है।
No comments:
Write comments