अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को बीएड प्रशिक्षुओं का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी की दर पहुंचा और अपनी पीड़ा बताई। कहा कि हमारी मांगों के पूरा न होने की दशा में हमारी पढ़ाई बाधित हो जाएगी। बीएड प्रशिक्षु संगठन के संयोजक सतीश कुमार की अगुवाई में पहुंचे प्रशिक्षुओं ने कहा कि हम सभी 2015-16 सत्र के बीएड प्रशिक्षु हैं। हमको छात्रवृत्ति एवं शुलक प्रतिपूर्ति अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। इसमें सभी वर्ग के प्रशिक्षु शामिल हैं। यदि छात्रवृत्ति और शुलक प्रतिपूर्ति नहीं मिली तो हमारी पढ़ाई तक बाधित हो जाएगी। नियमानुसार इसको प्राथमिकता के आधार पर दिया जाना चाहिए, लेकिन इसको लेकर उदासीनता बरती जा रही है। हम मजबूर होकर सड़क पर उतर ज्ञापन सौंपने पहुंचे हैं। प्रशिक्षुओं ने इसे अविलंब दिलाने की मांग की। कहा कि हमारे भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस पर पूरी संवदेनशीलता से विचार किया जाना चाहिए और कार्रवाई भी। इस दौरान पवन कुमार मिश्र, अवधेश कुमार मिश्र, दीपिका मिश्र, रूपांजलि विश्वकर्मा, विनीता सिंह, करूणा सिंह, सुनीता गौतम, योग्यता चतुर्वेदी, मीना कुशवाहा, शहनाजु खातून, स्मिता द्विवेदी, पूजा दूबे, श्वेता सिंह, रंजना कुशवाहा, वन्दना गुप्ता, रश्मि पाण्डेय आदि मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कार्रवाई का भरोसा दिया
No comments:
Write comments