जिले में स्थानांतरण व समायोजन को लेकर विभाग द्वारा की जा रही देरी को लेकर सोमवार को समायोजित शिक्षक उतरे और जिलाधिकारी से गुहार लगाई। ज्ञापन सौंप इसके लिए समयावधि शीघ्र तय करने की मांग की। आदर्श समायोजित शिक्षक, शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार चतुर्वेदी की अगुवाई में समयोजित शिक्षकों का एक समूह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और उनकी अनुपस्थिति में वहां तैनात कर्मचारी को ही ज्ञापन सौंप, अपनी बात रखी। कहा कि सचिव अजय सिंह द्वारा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समायोजन व स्थानांतरण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्थानांतरण हेतु निर्देश प्राप्त कराया गया है। इस दौरान शिक्षकों ने आवश्यक निर्देश जारी करने की मांग की। इस अवसर पर महामंत्री देवाकान्त यादव, कोषाध्यक्ष मंजीत पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम कुमार तिवारी, सुनील यादव, गोपाल यादव, प्रवीन मिश्र, ऐजाज अहमद, रामनरेश शर्मा, व्यास प्रसाद, प्रमोद पाण्डेय, राजकुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments