नियुक्ति से वंचित काउंसिलिंग करा चुके सहायक उर्दू अध्यापक पद के अभ्यर्थियों ने शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। साथ ही सरकार से नियुक्ति की गुहार लगाई। मोअल्लिमीने उर्दू के अध्यक्ष खालिद मोइन और मोइनुद्दीन अंसारी ने बताया कि उच्च न्यायालय ने वास्तविकता को परखते हुए काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी कराकर सीटें सुरक्षित करा दी थीं। इसके बाद भी 5 मार्च 2016 से उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। आज भी वे इंतजार कर रहे हैं। इस मौके पर अहमदरजा, इसरार अहमद, अबरार अहमद, लुकमाने हकीम, समी अहमद, अफसार अहमद, अली अहमद, गुलाम अशरफ, गुलशन आरा और नशरीन बानो आदि मोअल्लिमे उर्दू मौजूद थे।
No comments:
Write comments