फर्जी अभिलेख लगा कर शिक्षक बनने वाले एक युवक के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी ने मुकदमा पंजीकृत कराया है। खंड शिक्षा अधिकारी शीवेश वर्मा ने बिलरिया गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक पवन कुमार शुक्ला पुत्र उमाशंकर शुक्ला के खिलाफ तहरीर दी है कि फर्जी कूट रचित कर टीईटी की अंक तालिका प्रस्तुत कर नियुक्ति पत्र प्राप्त कर प्राथमिक विद्यालय में कार्य भार ग्रहण कर लिया। अंक पत्र सत्यापन करने पर कूट रचना कर फर्जी अंकपत्र लगाने का मामला सामने आया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पक्ष जानने के लिए पवन कुमार शुक्ला को नोटिस भेजी। लेकिन शिक्षक द्वारा अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके बाद बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने फर्जी अंक पत्र लगाने के आरोप में शिक्षक पवन कुमार शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
No comments:
Write comments