तबादला पाए शिक्षकों को जॉइन नहीं कराने वाले कॉलेजों को चेतावनी
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कहा, विभागीय आदेश की अवहेलना पर होगी कार्रवाई
लखनऊ। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में प्रबंधकों की मनमानी जारी है। इस साल पहली बार किसी तरह ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया की गई। लेकिन, अब कॉलेज तबादला पाए शिक्षकों को जॉइन नहीं करा रहे हैं। इस पर माध्यमिक शिक्षा विभाग न ने पत्र जारी करते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि वर्तमान सत्र में ऑनलाइन तबादले किए गए हैं। निदेशालय को सूचना मिली है कि ऑनलाइन तबादले के सापेक्ष तबादला पाने वाले शिक्षकों को प्रबंधतंत्र द्वारा कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा रहा है। यह विभागीय आदेश की अवहेलना है।
द्वारा शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण उन्होंने कहा है कि यदि प्रबंधतंत्र कराने में अकारण विवाद पैदा किया जाता है तो उनके खिलाफ विभाग के नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए डीआईओएस अपनी संस्तुति संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान शिक्षक के वेतन वितरण की कार्यवाही विभाग के नियमों के अनुसार की जाएगी। साथ ही इसके बारे में विस्तृत सूचना निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने को कहा है।
No comments:
Write comments