राइट टु एजुकेशन (आरटीई) के तहत शहर के कई निजी स्कूल एडमिशन देने से इनकार कर चुके हैं। इसके विरोध में शुक्रवार को सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) और अभिभावक संघ की ओर से प्रेस क्लब में बैठक हुई।
समाजिक कार्यकर्ता संदीप पाण्डेय ने कहा कि स्कूल खुलेआम अपनी मनमानी कर रहे हैं। इसके बावजूद डीएम की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है। कार्रवाई न होने से अब लगभग छह स्कूल एडमिशन देने से इंकार कर चुके हैं।
संदीप पांडेय ने डीएम पर स्कूलों को ढील देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 100 से अधिक बच्चे ऐसे हैं, जिन्हें अब तक डीएम की मंजूरी नहीं मिली है। डीएम सत्येंद्र सिंह ने कहा कि पैरंट्स के आरोप निराधार हैं। प्रशासन अपने स्तर से कार्रवाई कर रहा है।
'RTE पर मनमानी करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई नहीं'
No comments:
Write comments