डा. राम मनोहर लोहिया पार्क में साक्षरता कर्मी एसोसिएशन की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी राजन मिश्र ने किया।
उन्होंने कहा कि तीन वर्ष पहले प्रशिक्षण दिया गया था उसके बाद से प्रेरकों को प्रशिक्षण नहीं मिला है और अधिकारी मूक बने है। जिलाध्यक्ष आरती तिवारी ने कहा कि प्रेरकों से दूसरा कार्य भी कराया जा रहा है। इस पर नियंत्रण करने के लिए इनका नवीनीकरण कराने की प्रक्रिया बंद किया जाना चाहिए। संजू मिश्र ने कहा कि 11 माह से मानदेय के लिए सभी परेशान हैं लेकिन अधिकारी जो धनराशि शासन ने अवमुक्त कर दिया है उसका भी भुगतान नहीं कर रहें है। विनीत सिंह, देवकी नंदन, शिवकुमार मौर्य, राजू चौधरी, स्वाती देवी, संतोष पांडेय मौजूद रहे। वहीं लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गांधी पार्क में बैठक किया तथा कृषि मंत्री से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया। प्रदेश अध्यक्ष अनीस ने कहा कि कृषि मंत्री ने 22 नवंबर तक सभी प्रेरकों के नवीनीकरण कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि सिटी मजिस्टेट के माध्यम प्रशासन को भी अवगत कराया गया है। मांगे न मानी जाने पर 28 नवंबर को विधान सभा का घेराव किया जाएगा।
No comments:
Write comments