बावन विकास खंड के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय भरिगवां के शिक्षक शिक्षिकाएं अराजक तत्वों से परेशान हैं। शिक्षक शिक्षिकाओं का कहना है कि आए दिन गांव निवासी युवक नशे में हंगामा करता रहता। हद तब हो गई जब शनिवार को वह विद्यालय परिसर में बवाल करता रहा। पूरे मामले की कोतवाली पुलिस से शिकायत की गई है। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार द्विवेदी व उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विभा मिश्र ने कोतवाली पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि गांव निवासी विपिन व गुडडू नशे में विद्यालय आकर आए दिन हंगामा करते रहते हैं। क्योंकि दोनों विद्यालय एक ही परिसर में हैं जिससे छात्र छात्रएं परेशान हो जाते। उनका कहना है कि जूनियर स्कूल में छात्रएं पढ़ती हैं और आरोपी आए दिन तरह तरह की हरकतें करते रहते। एक दिन तो वह विद्यालय में तलवार लेकर आ गया, किसी तरह लोगों ने समझाया तो वह चला गया लेकिन फिर नशे में आकर हंगामा काटा और विद्यालय में ही अपने कपड़े उतार कर बवाल किया। बच्चे घर भाग गए, शिक्षक शिक्षिकाएं भी भयभीत हैं
No comments:
Write comments