स्थानांतरित, नौकरी छोड़ने या मृत्यु होने का भी ब्योरा दें, अपर शिक्षा निदेशक ने जेडी को शिक्षिकाओं की संभावित सूची भी भेजी,
है साथ ही निर्देश दिया है कि यदि सूची में अंकित कोई शिक्षिका आपके मंडल से स्थानांतरित होकर दूसरे मंडल में चली गई, विभाग छोड़कर अन्यत्र चली गई, मृत्यु हो गई या फिर सेवानिवृत्त हो गई। उसकी भी सूचना उपलब्ध कराएं। सूची में जिन शिक्षिकाओं के नाम के आगे विद्यालय और मंडल का नाम दर्ज नहीं है वह जिसके मंडल में आती हो उसकी रिपोर्ट भेजे। यही नहीं गोपनीय आख्या के अभाव में पदोन्नति बाधित होती है या फिर किसी का गलत प्रमोशन होता है तो इसके लिए जेडी जिम्मेदार होंगे।
No comments:
Write comments