उन्नीस दिसंबर को शहर के 17 परीक्षा केंद्रों पर टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) होगी। दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में करीब 14,000 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिला प्रशासन ने टीईटी परीक्षा को पारदर्शी ढंग से कराने के लिए सोलह जोनल मजिस्ट्रेट बनाए हैं। हर केंद्र पर एक जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी।
परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड के छह स्कूल, गुलाबराय मांटेसरी इंटर कॉलेज, एमबी इंटर कॉलेज, जीआइसी, जीजीआइसी और एसवी इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि सीबीएसई बोर्ड के 11 स्कूल केंद्र बनाए गए हैं। हर केंद्र पर पर्यवेक्षक और मजिस्ट्रेट भी रहेंगे।
इम्तिहान के लिए तय वक्त : 19 दिसंबर को टीईटी परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी। इसमें जूनियर वर्ग के अभ्यर्थी परीक्षा दंेगे। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। इसमें प्राइमरी वर्ग के आवेदक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। डीआइओएस मुन्ने अली ने बताया कि अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र जरूर लाएं।
No comments:
Write comments