एक हजार व पांच सौ के नोट बंद हो जाने से बेसिक अध्यापको को सरल वेतन आहरण नहीं होने से परेशानी हो रहीं है। अध्यापको ने जिलाधिकारी और वित्त एंव लेखाधिकारी को पत्र भेजकर शाखा प्रबंधको से अलग से सरल वेतन आहरण करने के लिए विशेष सुविधा देने की मांग की है। यदि ऐसा नहीं होता तो वह बैंको में तालाबंदी करने को मजबूर होंगे। बैठक में राकेश बाबू, गौहर अली, नफासत अली, अब्दुल रऊफ, जसबन्त सिंह, डाक्टर राजवीर सिंह, संजीव चौधरी, रामबहादुर, अंजुम सक्सैना, सुभाष पांडेय आदि ने भाग लिया।
No comments:
Write comments