बुलंदशहर : यूपी टीईटी परीक्षा में अभ्यर्थियों को आईडी प्रूफ दिखाना अनिवार्य किया गया है, जबकि मोबाइल व अन्य सामान पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।परीक्षा को लेकर डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने बैठक ली और प्रशासनिक व केंद्र व्यवस्थापकों को आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन के निर्देश दिए। मंगलवार की देर शाम कलक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम ने टीईटी परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 9 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर उच्च प्राथमिक व प्राथमिक के कुल 8434 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा को लेकर आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी एक फोटो व आईडी प्रूफ जरूर साथ लाएं। उन्होंने कहा कि कक्ष निरीक्षक अभ्यर्थियों की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर लें। परीक्षा में किसी भी प्रकार की अन्य सामग्री व मोबाइल पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। ड्यूटी देने वाले कर्मचारी भी अपने साथ मोबाइल न ले आएं। बैठक में एडीएम प्रशासन अर¨वद कुमार मिश्र, डीआईओएस बीना यादव आदि अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Write comments