प्राथमिक स्कूल कुंडरिया में कंप्यूटर अनुदेशक प्रेम पाल ने तीन दिसंबर को सुबह साढ़े दस बजे कलक्टट्र पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। प्रेम पाल के पक्ष में पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति ने कलेक्टट्र पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और एलआईयू के अधिकारी प्रेम पाल को खोजते रहे। प्रेम पाल के आत्मदाह की चेतावनी की खबर मीडिया में आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुबह-सुबह ही एसडीएम मीरगंज, एसओ भमौरा और मझगवां प्रेमपाल के घर पहुंच गए, मगर वो नहीं मिला।
No comments:
Write comments