परिषदीय विद्यालयों में मनमानी पर कार्रवाई के अभियान में हरियावां विकास खंड की एक प्रधानाध्यापिका समेत दो को निलंबित कर दिया गया है। विद्यालय में फर्जी उपस्थिति दर्ज कराने के आरोप में आधा दर्जन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सेवा समाप्ति की चेतावनी दी गई है।1 बीएसए मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने बताया कि हरियावां विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजगवां की प्रधानाध्यापिका स्नेहलता की प्रधान, अनुदेशक और रसोइयों ने विभिन्न अनियमितताओं की शिकायत की थी। जांच में आरोप की पुष्टि हुई और उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ हरियावां विकास खंड की ही प्राथमिक विद्यालय कटकापुर के सहायक अध्यापक महेंद्र कुमार पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा था। उन पर आरोप लगा कि उन्होंने बिना अनुमति के सेवा में रहने के दौरान गलत ढंग से महिपाल सिंह कालेज खुमारीपुर से बीएड कर लिया। बीइओ से जांच कराई गई तो इसकी भी पुष्टि हुई और उन्हें निलंबित कर बीइओ हरपालपुर को जांच सौंपी गई है। बीएसए ने बताया कि विद्यालय न जाकर फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप में मल्लावां विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय लकड़हा के रामभरोसे, सत्यप्रकाश शुक्ला, मल्लावां के प्राथमिक स्कूल रामपुर मंसूरपुर के प्रधानाध्यापक अजय पाल, जूनियर हाई स्कूल कोकटमऊ के सहायक अध्यापक रामकुमार, कोकटमऊ के विपिन और प्राथमिक विद्यालय पुरवायां के मोबीन को सेवा समाप्ति की चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया गया है। बीएसए ने बताया कि इन सभी की शिकायतें आई थी कि यह विद्यालय नहीं आते हैं और एक दो बार आकर पिछले हस्ताक्षर कर देते। जांच में भी आरोप की पुष्टि हो रही है। जिस पर उन्हें मौका देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
No comments:
Write comments