जिले में 16,448 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया, अंतरजनदीय तबादले व पदोन्नति में बरती गईं लापरवाही शैक्षिक संगठनों के एकता दिखाने के बाद सामने आने लगी हैं। शिक्षा अधिकार अधिनियम का उल्लंघन कर स्कूलों में सृजित पद न होने के बाद भी शिक्षकों को भेजा गया। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को मन-मुताबिक स्कूल आवंटित किए। इनमें अधिकांश वे शिक्षक है, जिनका संशोधन मांगे गए स्कूलों के लिए किया गया, लेकिन ओरिजनल ज्वाइनिंग लेटर शिक्षकों को नहीं मिला। उन्हें आदेश की फोटो कॉपी पर स्कूलों में ज्वाइन करना पड़ा।
16,448 भर्ती प्रक्रिया में जनपद को कुल 555 नए शिक्षक मिलें। 555 शिक्षकों में से 202 से ज्यादा शिक्षकों ने संशोधन के लिए आवेदन किया। इस पर विभाग ने संशोधन की मुहर लगाते हुए नये शिक्षकों द्वारा मन-मुताबिक स्कूलों को आवंटित करा दिया गया। जबकि इन स्कूलों में शिक्षकों के पद भी सृजित नहीं थे। अंतरजनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में रायबरेली को 161 शिक्षक (65 महिला, 95 पुरुष, एक दिव्यांग) मिले। जिनमें से अधिकांश ने संशोधन के लिए मनचाहा स्कूल भर आवेदन किया और मेडिकल पर चले गए। बीएसए ने अंतरजनपदीय से आए 23 शिक्षकों को नोटिस जारी किया, लेकिन यहां भी शिक्षा विभाग ने एक सैकड़ा से अधिक संशोधन कर दिए। इसके बाद 193 शिक्षकों की पदोन्नति की गई। पदोन्नति प्रक्रिया में विभाग ने खूब अनियमितिता बरतीं। क्योंकि पदोन्नति विभाग ने जिन ब्लॉकों को लॉक रखा था, उन्हीं ब्लॉकों में संशोधन आदेश जारी कर ज्वाइनिंग के निर्देश दे दिए गए।
No comments:
Write comments