परिषदीय विद्यालयों में निलंबन की कार्रवाई का अभियान चल रहा है। मील भोजन प्राधिकरण के सहायक उप निदेशक के निरीक्षण में मिड-डे मील में गड़बड़ी मिलने पर सुरसा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय चित्तरपुरवा की प्रधानाध्यापिका को निलंबित किया गया है। वहीं प्रधान की शिकायत पर पिहानी विकास खंड के जूनियर हाई स्कूल सहादतनगर के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा एक दर्जन शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोका गया है।1 बीएसए मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने बताया कि आठ दिसंबर को प्राधिकरण के सहायक उप निदेशक डा. रामचंद्र ने सुरसा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय चित्तरपुरवा का निरीक्षण किया था। जिसमें काफी अनियमितताएं मिलीं। बच्चों के खाने से लेकर ड्रेस में भी गड़बड़ी मिली। जिस पर कार्रवाई का आदेश दिया गया था और उसी पर प्रधानाध्यापिका पूनम देवी को निलंबित कर दिया गया है। और पूरे मामले की जांच बीइओ मुख्यालय को सौंपते हुए उन्हें प्राथमिक विद्यालय भरखनी से अटैच किया गया है। दूसरी तरफ बीएसए ने बताया कि पिहानी विकास खंड के सहादतनगर के प्रधान श्याम किशोर ने जूनियर हाई स्कूल सहादतनगर के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार दीक्षित पर विद्यालय प्रबंध समिति में अनियमितता से लेकर बच्चों के मिड-डे मील में खेल का आरोप लगाया था। जिसकी जांच कराई गई और जांच में आरोप की पुष्टि होने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच बीइओ मुख्यालय को सौंपते हुए निलंबन के दौरान प्रधानाध्यापक को भरावन से अटैच कर दिया गया है। दूसरी तरफ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी कोथावां और भरावन ने अलग अलग तिथियों में विद्यालयों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण आख्या पर वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। 1बीएसए ने बताया कि बीइओ की आख्या के अनुसार कोथावां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बरगदिया के संदीप कुमार, मढ़िया के रामप्रताप, जमुरिया के रामचंद्र, जूनियर नयागांव के मदुरिका, प्राइमरी पिपरी के हरि कुमार, कुलमिन के वेद प्रकाश, गौआटोला के देवेंद्र कुमार, जैतापुर की प्रमिला देवी, प्रीतम सिंह, जैत खेड़ा के संजय कुमार, जंग शाहपुर के रामेंद्र सिंह, कुलदीप, खमरौआ दीपक कुमार, सैदापुर के नईक, बिराहिमपुर के प्रदीप, अरुण, अटवा के आशुतोष वहीं। ब्लाक भरावन के जूनियर बेहटी की पूनम, प्राथमिक मझौला के अर¨वद त्रिवेदी, भुलभुला की सरिता, नूतन, चमका की तनूजा का निरीक्षण के दिन अनुपस्थित मिलने पर उस दिन का वेतन रोक दिया गया।
No comments:
Write comments