गांधी स्मारक इंटर कालेज हाटा में नियुक्त शिक्षक डा. रामाशीष सिंह की मौत गत बुधवार को लखनऊ में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज में हो जाने की घटना ने शिक्षक संगठनों को आक्रोशित कर दिया है। शिक्षक संगठनों ने जगह-जगह बैठक करके पुलिस कार्रवाई की निंदा की और प्रदेश सरकार को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। इस दौरान शिक्षक राजेश पाठक, गोरख पांडेय, छत्रधारी राम, ओमप्रकाश मिश्र आदि शिक्षक गण मौजूद रहे। स्थानीय बीआरसी प्रागंण में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अरविन्द सिंह पटेल के नेतृत्व में शिक्षकों ने बैठक कर उक्त घटना की निंदा की। इस दौरान मंत्री राकेश राय, पूर्व एबीआरसी मधेश कुमार मिश्र, विजय कुमार सिंह, दयाशंकर सिंह, सुमंत मिश्र, उपेंद्र सिंह, अनिल मिश्र, जय प्रकाश, राम नगीना यादव, रमेश मिश्र, शिवजी सिंह, मुकेश भास्कर, शिशु कांत राठौर, शिवकुमार, मिथिलेश, उमा राय, नूतन श्रीवास्तव, अंशु उपाध्याय, योद्धा यादव, अनिल सिंह, हरि प्रसाद, शैलेश मिश्र, अखिलेश तिवारी आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।
No comments:
Write comments