बेलघाट विकास खंड के ग्राम पंचायत गायघाट पर मंगलवार को एसडीएम खजनी अमरेंद्र वर्मा, खंड विकास अधिकारी बेलघाट ज्ञानेंद्र सिंह व थानाध्यक्ष बेलघाट राजनाथ सिंह ने पहुंचकर मनरेगा, ग्राम निधि एवं राज्य वित्त से कराए गए कार्यो का निरीक्षण किया। गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की दशा देख भौचक्के रह गए। वहां दो शिक्षक अनुपस्थित मिले। उन्हांेने खंड शिक्षा अधिकारी को विभागीय कार्रवाई हेतू फोन पर ही निर्देशित किया। स्पष्टीकरण भी मांगा। ग्राम पंचायत गायघाट में एसडीएम ने मनरेगा से बने सड़क और खड़ंजा तथा राज्य वित्त से बन रहे पानी का सोख्ता तथा गांव में बने सामुदायिक केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र व विद्यालय में बने शौचालय का निरीक्षण किया। एसडीएम ने सोख्ता को दस दिनों के अंदर पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। विद्यालय के शौचालय एवं चहारदीवारी बनवाने तथा सामुदायिक केंद्र की मरम्मत कराने के लिए ग्राम प्रधान को निर्देशित किया।
No comments:
Write comments