तालग्राम के रोहली प्राथमिक स्कूल में हुए हादसे में शिक्षक व रोलर चालक पर लापरवाही का आरोप है। पुलिस ने घटना के बाबत गैर इरादतन हत्या व लापरवाही के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
शनिवार को रोलर की टक्कर से स्कूल का बाउंड्रीबाल की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत व 15 बच्चे घायल हो गए। मामले में मृतक छात्रा बंदना के पिता जय सिंह की तहरीर पर पुलिस ने रोलर के अज्ञात चालक व शिक्षक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि उतावलेपन व लापरवाही से रोलर चलाया गया।
काम बंद होने के बाद भी शिक्षक द्वारा कार्य कराया गया। जिसके फलस्वरूप घटना घटित हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मु.अ.सं.399/16 धारा 287, 338,304ए, 120 बी के तहत अभियोग दर्ज किया है। घटना की विवेचना एसआई एसआई जगदीश राम कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अन्य तथ्य विवेचना के बाद सामने आएंगे।
एक अन्य तहरीर भी दी गई
घटना के बावत एक अन्य पीड़ित रूप लाल ने पुलिस को दी है। जिसमें शिक्षक बिक्रम माथुर व शिक्षक सुरेश पाल व रोलर चालक के विरुद्ध तहरीर दी है। जिसमें लापरवाही का आरोप है। पुलिस का कहना है कि इस तहरीर को भी विवेचना में शामिल किया जाएगा।
No comments:
Write comments