यूपी बोर्ड परीक्षा 2017 का विस्तृत कार्यक्रम सोमवार को जारी नहीं हो सका। इसके लिए अभी एक दिन और इंतजार करना होगा, क्योंकि अभी तक राजकीय मुद्रणालय से उसका प्रकाशन नहीं हो सका है। मंगलवार को अवकाश है, ऐसे में यूपी बोर्ड प्रशासन अब बुधवार मध्यान्ह में कार्यक्रम का एलान करेगा। परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल 2017 तक होनी है। हाईस्कूल की 15 दिन व इंटर की 25 दिन तक परीक्षाएं चलेंगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 दो पालियों में ही होंगी। पहली पाली सुबह 7.30 से 10.45 तक एवं दूसरी पाली अपरान्ह 2.00 से शाम 5.15 तक चलेगी। इस बार पिछले साल की अपेक्षा एक माह बाद 16 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल तक चलेंगी। यह बदलाव प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण हुआ है। यूपी बोर्ड ने आठ दिसंबर को ही 16 फरवरी से लेकर 20 मार्च तक परीक्षाएं कराने का कार्यक्रम घोषित किया था लेकिन, उस पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी थी। 16 जनवरी को नए परीक्षा कार्यक्रम पर चुनाव आयोग की मुहर लग गई है। उम्मीद थी कि सोमवार को परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम घोषित हो जाएगा लेकिन, राजकीय मुद्रणालय में चुनावी कार्य की व्यस्तता के कारण परीक्षा कार्यक्रम के प्रकाशन में देरी हुई है। परिषद सचिव शैल यादव ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम गजट की प्रति न मिलने का सोमवार शाम तक इंतजार किया गया लेकिन, मुद्रणालय में चुनावी व्यस्तता से प्रति मिलने में विलंब हुआ है। मंगलवार को अवकाश है ऐसे में विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम अब 25 जनवरी को मध्यान्ह में जारी किया जाएगा।
No comments:
Write comments