गुरुवार को ही बीएसए ने जब खोराबार विकास खंड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर का औचक निरीक्षण किया, तो शिक्षकों के लापरवाही की पोल खुल गई। दो सहायक अध्यापक हाजिरी लगाकर गायब थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने मौके पर ही सरिता सिंह और नीलम यादव को निलंबित कर दिया। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे स्कूलों में शिक्षा का माहौल स्थापित करें। बिना बताए स्कूल से गायब न हों, अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी दशा में शिक्षकों की लापरवाही नहीं चलेगी।
No comments:
Write comments