शिक्षकों की समस्या से जूझ रहे बीहड़ी विकास खंड से पिछले माह अचानक करीब एक सैकड़ा शिक्षक गायब हो गए। इसके चलते कई जूनियर विद्यालयों में ताले पड़ गए और दर्जनों प्राथमिक विद्यालय एकल हो गये। शिक्षक किसके आदेश से और कहां गए इस बात की ब्लाक संसाधन केंद्र पर भी कोई जानकारी नहीं है।
गौरतलब हो कि विकास खंड चकरनगर से विगत माह करीब एक सैकड़ा शिक्षक अचानक गायब हो गए। शिक्षकों के अभाव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय डिभौली और सिंडौस जैसे आधा सैकड़ा विद्यालयों में ताले लटक गए, जबकि प्राथमिक विद्यालय अहेरिया, नगलाजोर, ददरा, विहार, सकतपुरा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरनपुरा सहित दर्जन भर से अधिक विद्यालय एकल हो गए। इसके चलते बीहड़ी क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है। यहां गौरतलब यह भी है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा की जा चुकी है जिसमें शिक्षकों की ड्यूटी अनिवार्य होती है, लेकिन जब शिक्षक ही नहीं हैं तो अन्य विद्यालय भी बंद ही हो जाएंगे। इस संदर्भ में खंड शिक्षाधिकारी दिग्विजय सिंह से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां किसी भी शिक्षक के जाने की कोई जानकारी नहीं है और न ही किसी कोई आदेश मेरे पास आया है
No comments:
Write comments