सीआईआई के सेमिनार में बोले NCERT निदेशक डॉ. हृषिकेश• एनबीटी, लखनऊ
आने वाला युग डिजिटल एजुकेशन का है। काउंसिल भी इस पर काम कर रही है। आने वाले एक साल में एनसीईआरटी का पूरा कंटेंट ऑनलाइन कर दिया जाएगा। अभी कुछ कंटेंट को ऑनलाइन किया गया है, लेकिन काफी संख्या में अब भी किताबें ऑनलाइन नहीं हैं। यह बात बतौर मुख्य अतिथि नैशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) के निदेशक डॉ. हृषिकेश सेनापथी ने कही। वह रविवार को कन्फेड्रेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज की ओर से 'शिक्षा का भविष्य' विषय पर रेनेंसा होटल में हुए सेमिनार में मौजूद थे।
आईआईएम के प्रो. हिमांशु राय ने कहा आज जरूरत है छात्रों को इस बात का अहसास करवाया जाए कि उनके लिए क्या पढ़ना जरूरी है। यह चयन जब वह खुद करेंगे तो बेहतर होगा। इस मौके पर टाटा मोटर्स के जनरल मैनेजर कुमार ललित, विद्याट्री मॉडर्न वर्ल्ड स्कूल के संस्थापक राकेश कपूर ने भी विचार रखे
No comments:
Write comments