बरेली। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बीएसए चंदना राम इकबाल यादव से मिला। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवेश पटेल, जिला अध्यक्ष केपी सिंह, जिला उपाध्यक्ष अर¨वद मिश्र ने नवनियुक्त शिक्षकों के नवीन पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन भरवाकर अंशदान की कटौती शुरू करने की मांग की। संघ ने मृतक आश्रित व्यवस्था के तहत नौकरी देने की भी मांग उठाई। इसके बाद समायोजित शिक्षकों व शिक्षामित्रों ने बैठक कर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस की चर्चा की। जिलाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील पराग त्रिपाठी और अमित सिब्बल शिक्षामित्रों की पैरवी करेंगे। मामले में शिक्षामित्रों से चर्चा करने को प्रदेश महामंत्री पुनीत चौधरी 20 फरवरी को बरेली आ रहे हैं। वे गांधी उद्यान में शिक्षामित्रों के साथ बैठक करेंगे
No comments:
Write comments