शहर के स्कूलों में एक अप्रैल से नए सत्र की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। राइट टु एजुकेशन के तहत आवेदन करने वाले बच्चों को एडमिशन लेने वालों को 20 दिन से लेकर एक महीने तक की देरी होगी। नए शेड्यूल के तहत 15 अप्रैल को आरटीई की पहली लॉटरी होगी। इसमें चयनित होने वाले बच्चों को स्कूलों में दाखिला मिलेगा, इसमें चार से पांच दिन लगेंगे।
पहले एक अप्रैल से होना था एडमिशन
शासन की ओर से इस संबंध में एक माह पहले आदेश जारी किया गया था। उसमें पहली लॉटरी 25 मार्च को होनी थी और एक अप्रैल को दाखिला दिया जाना था। निर्धारित तिथि से लगभग एक सप्ताह देरी से आवेदन शुरू हुए। इस वजह से अब पुराना शासनादेश ही बदलना पड़ रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस बार काफी संख्या में आवेदन आए हैं। इसलिए इसमें बदलाव हो रहा है ताकि पहले चरण में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को दाखिला मिल सके।
पिछले साल नहीं मिले थे एडमिशन
आरटीई के तहत पिछली बार सीएमएस समेत कई स्कूलों ने दाखिला नहीं दिया था। एक बार फिर से अभिभावकों से आवेदन लिए जा रहे हैं। पिछली बार जिन्होंने दाखिला नहीं दिया उनमें कैसे दाखिला मिलेगा, इसकी कोई रणनीति तैयार नहीं हुई है।
No comments:
Write comments