जानकारी के अभाव में बहुत से अभ्यर्थी बीएड का फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंटआउट लखनऊ यूनिवर्सिटी भेज रहे हैं। बीएड के एडमिशन को-ऑर्डिनेटर प्रो. नवीन खरे ने बताया कि इस बार फॉर्म की हार्ड कॉपी यूनिवर्सिटी नहीं मंगवाई जा रही है। इसके बावजूद बहुत से अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरकर एलयू भेजे हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म की कॉपी अपने पास ही रखनी है। अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर गाइडलाइन पढ़ सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने इस बार आवेदन की हार्ड कॉपी नहीं मंगवाई
'बीएड फॉर्म एलयू भेजना जरूरी नहीं'
वेबसाइट http://upbed.nic.in/ पर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी के छात्रों के लिए 1100 और एससी-एसटी के छात्रों के लिए 550 रुपये निर्धारित किया गया है।
⚫ अब तक 56,928 ने भरा फॉर्म:
खरे ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है। अब तक 1,18,530 ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें से 56,928 लोग फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। बीएड कॉलेजों में सीटों की कुल संख्या 1 लाख 62 हजार हैं।
No comments:
Write comments