बेसिक शिक्षा विभाग में पढ़ रहे विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए सात ब्लाकों के 237 शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन्हें 27 से 31 मार्च तक उच्च प्राथमिक विद्यालय पीएसी में पांच दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे ये बच्चों को समझकर उन्हें पढ़ा सके।
विशिष्ट बच्चों को समाज में बेहतर करने के लिए उन्हें सामान्य बच्चों की तरह ही शैक्षिक माहौल दिया जाना है। लेकिन अध्यापकों में उन्हें समझने की परख नहीं होती है, जिससे शैक्षिक उनका विकास बाधित होता है। जिले में 5600 विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चे परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे हैं। इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 60-60 अध्यापकों को ब्रेल, श्रवण अक्षमता व मानसिक विकलांगता के बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 57 अध्यापकों को पाठ्यक्रम हिसाब से शिक्षण कार्य करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए बीईओ को शिक्षकों का चयन करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें उन्हीं विद्यालयों के अध्यापकों को शामिल किया जाएगा।
No comments:
Write comments