स्कूल से लौट रही बाइक सवार शिक्षक दंपति के सामने अचानक भैस आ गई। उसे बचाने में शिक्षिका बाइक से सड़क पर गिर गई। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बदायूं दातागंज निवासी अशोक यादव बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक है। उनकी पत्नी मंजू यादव भी अलीगंज में टीचर थीं। वर्तमान में वह लोग सुभाषनगर के ईटऊआ सुखदेवपुर में रहते थे। शनिवार को मंजू पति के साथ स्कूल की छुट्टी होने पर बाइक से घर लौट रही थी। अलीगंज और जितौर के बीच उनकी बाइक के सामने भैस आ गई। भैस को बचाने में मंजू बाइक से गिर गई और उनके सिर में गंभीर चोट लग गई।
No comments:
Write comments