परीषदीय विद्यालयों में नकल विहीन परीक्षा कराने का बीएसए के दावे की एक दिन पूर्व ही हवा निकल गई। ब्लाक संसाधन केन्द्र में जिस तरह से प्रश्न पत्रों का वितरण हुआ उससे सारी गोपनीयता धरी रह गई। खुलेआम प्रश्न पत्र रद्दी की तरह से फेंके गए। इधर बीएसए नकल रोकने केलिए सचल दस्ते गठन की बातें कर रहे हैं। आज शनिवार से परीषदीय परीक्षा की शुरूवात होगी। इस बार परीक्षा में दो लाख से अधिक बच्चे बैठेंगे। प्रश्न पत्रों केवितरण की जिम्मेदारी बीआरसी केन्दों की सौंपी गई है। सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को नकल रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावां एबीआरसी की ड्यिूटी लगाई गई है। परीक्षा से पहले बीआरसी केन्द्र पर जिस तरह से प्रश्न पत्र बांटे गये उससे नकल विहीन परीक्षा कराने के सारे दावे फेल हो गए है।
No comments:
Write comments