बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षाओं का आगाज शनिवार से होगा। परीक्षा को अत्यंत सतर्कता एवं सुचिता के साथ सम्पन्न कराए जाने के लिए बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने निर्देश जारी कर दिए हैं।शनिवार को पहले दिन कक्षा दो से पांच तक सुबह 9.30 बजे से हिन्दी की परीक्षा होगी। जबकि दोपहर की पाली में 12.30 बजे से 2.30 बजे तक संस्कृत। उर्दू विषय की परीक्षा होगी। वहीं, कक्षा छह से आठ तक सुबह की पाली में हिन्दी और दोपहर की पाली में संस्कृत। उर्दू विषय की परीक्षा सम्पन्न होगी। परीक्षाएं 24 मार्च तक चलेंगी। बीएसए ने बताया कि परीक्षा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार आयोजित की जाएंगी। इनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी। गौरतलब है कि परीक्षा में दो लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे।26 से होगा मूल्यांकनपरीक्षाएं 24 मार्च को समाप्त होंगी। उसके बाद 26 मार्च तक कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा। 28 व 29 मार्च तक परीक्षाफल तैयार किया जाएगा। नतीजों की घोषणा 30 मार्च को होगी।
No comments:
Write comments