ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन, बलिया की बैठक स्थानीय गांधी इंटर कालेज के प्रांगण में हुई। इसमें केंद्र व राज्य सरकार की नवीन पेंशन योजना का विरोध व पुरानी व्यवस्था को पुन: लागू करने की मांग की गई। मुख्य अतिथि कुशीनगर के एसोसिएशन के जिला संयोजक राजू यादव ने नई व पुरानी पेंशन व्यवस्था के अंतर के बारे में ¨बदुवार चर्चा की। कहा कि जब तक पुरानी व्यवस्था को लागू नहीं किया जाएगा संगठन का आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि यदि कोई व्यक्ति एक दिन के लिए सांसद या विधायक बन जाता है तो उसे गारंटी युक्त पेंशन मिलती है, जबकि 35 से 40 वर्षों तक सेवा करने वाले शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारियों को पेंशन से वंचित रखा जाए यह कैसा न्याय है? कहा कि प्रदेश की सपा सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
No comments:
Write comments