सहायक शिक्षा निदेशक भगवत पटेल ने कहा कि नवाचार कार्यक्रमों के माध्यम से सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाया जा रहा है। वह प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम सोहना में आयोजित नवाचार कार्यक्रम में बोल रहे थे। बोले कि लीक से हटकर काम करना ही नवाचार है। उपजिलाधिकारी बी प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के सरकारी स्कूलों की तस्वीर खंड शिक्षाधिकारी सर्वेश कुमार की प्रेरणा से बदल रहे हैं। अध्यापकों को प्रेरणा लेनी चाहिए
इससे पूर्व एडी बेसिक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र-छात्रओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नाटक आदि प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान जीपी गौतम, ओमप्रकाश, चंचल गुप्ता, सैयद सरफराज अली, फजल आदि ने सहयोग किया

No comments:
Write comments