नए सत्र से स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था होगी सख्त
ये हैं प्रमुख निर्देश
* आग लगने की दशा में अग्निशमन यंत्र सही होना चाहिए। बाल्टियों में रेत एवं पानी की व्यवस्था के साथ ही हर साल अग्नि शमन यंत्रों की रिफलिंग कराई जाए।
* स्कूलों में टूटा फर्नीचर, सीलिंग फैन हुक पर न लगा होना चाहिए।
* भूकंप और साइक्लोन आने पर उससे बचने के उपाय व प्रशिक्षण बच्चों को शिक्षिकों के माध्यम से दिया जाए।
* जीर्ण शीर्ण भवनों में कक्षाएं न लगाई जाएं।
* स्कूल कैम्पस में जेट्रोफा, भांग आदि के पेड़ पौधे उगना ठीक नहीं, उसे तुरंत हटाया जाए।
* स्कूल बस, वैन आदि की नियमित सुरक्षा जांच हो।
* स्कूलों के आसपास औद्योगिक प्रतिष्ठान हो तो इसकी जानकारी रखी जाए।
* स्कूल में इमरजेंसी फोन नंबर-जैसे थाना, फायर सर्विस, अस्पताल, जिला प्रशासन के अफसरों के नंबर दर्ज हों।
* टीचर पूरे समय स्कूल में रहें और बच्चों के जाने के बाद ही स्कूल छोड़ें।
* स्कूल कैम्पस में जलभराव न हो, इसका प्रबंध किया जाए।
* टूटा झूला, स्लाइडिंग या कोई नुकीली मेटल की चीज कैम्पस में न हो।
No comments:
Write comments