झाँसी : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षक रैन बसेरा में सभा का आयोजन हुआ। इसमें प्रमुख रूप से शिक्षकों पर हुई मनमानी कार्यवाही का विरोध करते हुए उत्पीड़ित शिक्षकों से पत्र लेकर उनको कार्यवाही से मुक्त कराने का आश्वासन दिया गया। वहीं महिला शिक्षकों ने सीसीएल में भारी भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही बीईओ की शिथिलता और अनियमितताओं का मुद्दा जोर-शोर से उछला। बीते समय में संघ की लगातार मांग के बावजूद समय से बिल न भेजना उनके नकारात्मक सोच का परिणाम है। मंत्री संजीव तिवारी ने कहा कि यदि कोई भी शिक्षक विभागीय कार्य के लिए कार्यालय के चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं, तो वह सीधे संघ को अपनी समस्या से अवगत कराएं। संरक्षक सुनील पाण्डेय ने जनप्रतिनिधियों को शिक्षा भवन प्रांगण में आमन्त्रित करने का प्रस्ताव रख, बीएसए प्रतिनधि को निश्चित समय में शिक्षकों पर अवैध कार्यवाही से मुक्त करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षकों के सम्मान को ठेस पहुंचाई जायेगी, तो संघ धरने के लिए विवश होगा। अध्यक्षी उधभोषण में जितेन्द्र दीक्षित ने वित्त एवं लेखाधिकारी के सकारात्मक रवैय्ये की प्रशंसा के साथ ही बीईओ की शिथिलता को आड़े हाथ लिया। उन्होंने विभिन्न एरियर, बोनस, ससमय वेतन बिल जैसे कार्यों में रुचि न लेने पर लिपिकों की भी नियत पर सवाल उठाया। साथ ही शिक्षकों को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में जीपीएफ बुक बनवाने का आश्वासन दिया। भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले संबद्धिकरण को समाप्त करने का संकल्प लेते हुए सह समन्वयकों के कार्यों में सुधार लाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस मौके परकमलेश परिहार वरिष्ठ उपाध्यक्ष,नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र पटैरिया,भारत भूषण राय, मुकेश वर्मा,संजीव अद्जरिया,मृत्यंजय चतुर्वेदी,अरुण पटेल, प्रवीण रावत,अभिषेक खरे,अमर पाल सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष,संजीव रावत चिरगाँव,चरण सिंह पटेलबमौर,मुकेश तिवारी बंगरा,माधव मिश्रा मऊ, अबिनाश गोस्वामी गुरसराय,शिवकुमार पाराशर संगठन मंत्री,विवेक पाण्डेय,कृष्ण कुमार रिछारिया,देवेन्द्र गुप्ता,राहुल त्यागीABRC,देवी यादव,मनोज यादव,दीपक बिरथरे,केतकी जैन,संजुल जैन,विनोद गुप्ता,कृष्ण मुरारी कुशवाहा,संतोष विश्वकर्मा,अरुण गुप्ता,जितेन्द्र सिंह,चन्दन द्विवेदी,प्रवीण खरे,अमित श्रीवास्तव,बिहारी रिछारिया,सुनीता सचान,कुशल पाल सिंह,ब्रजेश दीक्षित,अमित कौशिक,अंशु उदैनिया,विपिन कुमार,हृदेन्दु गोस्वामी,चन्द्रभानु दुबे,परमानन्द आर्य,हरप्रसाद अहिरवार,रामेश्वर पाल,अरविंद दुबे,कुलदीप त्रिपाठी,अखिलेश श्रीवास्तव,विवेक माहेश्वरी,रवि कुशवाहा, योगेन्द्र द्विवेदी,पंकज पाठक विक्रम रूसिया,निक्की शर्मा,इंद्रपाल सिंह,सुनील गुप्ता,नरेंद्र पंथी,चन्द्रभान दुबे,राजेश कुशवाहा,मनोज यादव,संजुल जैन,श्रद्धा गुप्ता,शिखा सिंह,अनुपमा रावत,इंदु चौबे,विनीता मिश्रा,वसुधा यादव ,अलका शर्मा,मंजू बाला,सुधा चौबे,शरदमाथुर,अलका अग्निहोत्री,सोनल अवस्थी, बबीता पांचाल,सीमा शर्मा,गुरसराय से अनिल मिश्रा,उमाशंकर शर्मा,राजेश त्रिपाठी गुरु,अवधेश खरे,शशिकांत गुप्ता ,अनूप पटेल,पुष्पेन्द्र तिवारी, अंजना वर्मा,अवधेश खरे,अनीता गुप्ता,शैलेश जैन,मीनाक्षी जायसवाल आदि अध्यापक उपस्थित मौजूद रहे। संचालन नितिन चौरसिया व आभार करण सिंह जूदेव ने व्यक्त किया।अंतमे बादाम सिंह यादव द्वारा होली मिलन समारोह को माथे पर चन्दन सभी को मिष्ठान वितरित किया गया।
No comments:
Write comments