परिषदीय और उच्च परिषदीय विद्यालयों में सोमवार से वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। बीएसए अंबरीष यादव ने बताया कि परीक्षा में गंभीरता बरतते हुए जहां बच्चों को विभाग ने पेपर उपलब्ध कराए, वहीं कॉपियां खरीदने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में धनराशि भेजी गई। प्राथमिक विद्यालय गांधी नगर पीरोड के प्रधानाध्यापक संजय निगम ने बताया कि बच्चों की परीक्षाएं समय से करा ली गईं। शिक्षकों के मुताबिक कक्षा दो से लेकर पांचवीं तक हर बच्चे के लिए साढ़े सात रुपये व पूर्व माध्यमिक स्तर पर हर बच्चे के लिए 15 रुपये का बजट तय हुआ। बता दें, जनपद में कुल परिषदीय और उच्च परिषदीय विद्यालयों की संख्या 2000 से ज्यादा है। डेढ़ लाख से अधिक संख्या में बच्चे पंजीकृत हैं। बीएसए ने कहा कि 25 मार्च तक परीक्षाएं करा ली जाएंगी।
No comments:
Write comments